Narendra Modi Slams Naveen Patnaik at Sundergarh Rally in Odisha . Prime Minister Narendra Modi on Saturday invoked former PM Atal Bihari Vajpayee and LK Advani, the Bharatiya Janata Party veteran, among other on the foundation day of the party to assert that return of his government in the Lok Sabha election “will make India stronger”.PM Modi said, “The BJP was founded 39 years ago on this day with a commitment…Vajpayee used to say a BJP worker should have one foot in rail and one in jail for the progress of the party and the country…Today, the BJP has provided an alternative to the Congress for India.
मोदी ने ओडिशा रैली में नवीन पटनायक पर साधा निशाना,बोले ओडिशा में कमल खिलना तय| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के सुंदरगढ़ में एक चुनावी सभा के दौरान सूबे की बीजेडी और कांग्रेसपर चुन-चुनकर हमला बोला। सूबे की नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि ओडिशा में सबकुछ है, संपदा है, संसाधन है लेकिन बीजेडी की नीति और नीयत ठीक नहीं है। उन्होंने पटनायक सरकार पर ओडिशा के विकास की राह में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि ओडिशा में कमल खिलना तय है, यह यहां की जनता ने तय किया है। कोई 5 साल पहले यह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि यहां बीजेपी का डंका बजेगा। कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश का चौकीदार आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक करता है लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस जवानों के विशेष अधिकार छीनने में जुटी है।
#Modi #NarendraModiRally #NaveenPatnaik #BJP #BJP